नई दिल्लीः भगोड़े मेहुल चोकसी स्विट्जरलैंड जाने की तैयारी में है. फिलहाल मेहुल बेल्जियम के एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा है. भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है.
बेल्जियम में भी फर्जी दस्तावेजों से रेजिडेंसी कार्ड हासिल किया है. भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता को छिपाते हुए रेजिडेंसी कार्ड हासिल किया. F रेजिडेंसी कार्ड मिलने के बाद बेल्जियम में रहने और यूरोप में घूमने की छूट मिली.