Visa Free Entry: व्लादिमीर पुतिन देंगे भारतीयों को बड़ा तोहफा, साल 2025 से रूस में वीजा फ्री एंट्री !

Visa Free Entry: व्लादिमीर पुतिन देंगे भारतीयों को बड़ा तोहफा, साल 2025 से रूस में वीजा फ्री एंट्री !

जयपुरः भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है. व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारतीयों को बड़ा तोहफा देने वाले है. साल 2025 से भारतीयों के लिए रूस में वीजा फ्री एंट्री होगी. जिसको लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के नए वीजा नियम लागू होंगे. उसके बाद भारतीय बिना वीजा के रूस जा सकते है. 

अगस्त 2023 से रूस की यात्रा करने के लिए ई-वीजा एलिजबल होगा. हालांकि ई-वीजा जारी होने में लगभग 4 दिन का समय लगता है. क्योंकि वर्तमान में चीन और ईरान के यात्रियों को रूस वीजा फ्री एंट्री देता है. और अब यही भारतीयों  के लिए भी होने वाला है. रूस के नए वीजा नियम लागू होंगे. जिसके तहत भारतीय लोग बिना वीजा रूस की यात्रा कर सकेंगे. 

व्यवसाय की उद्देश्य से रूस की करते है यात्राः
वहीं वर्तमान में भारतीय नागरिकों को रूसी संघ में प्रवेश करने, रहने और बाहर निकलने के लिए रूसी दूतावास द्वारा जारी किया गया जाने वाला वीजा लेना आवश्यक होता है. इसमें भी दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत लंबी है. जिसमें से अधिकतर अपने व्यवसाय की उद्देश्य से जाते है. 

Advertisement