आरक्षण पर कोई फर्क पड़ेगा तो मैं बलिदान देने को तैयार, किरोड़ी लाल मीणा बोले- 1 इंच जमीन के साथ नहीं होने देंगे गड़बड़ी

दौसाः विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव कार्यक्रम में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर रहे है. उन लोगों के पेट में दर्द है, जो लाभ ले रहे हैं. लेकिन यदि किसी कमजोर को फायदा मिले तो इसमें तकलीफ क्या ? आरक्षण पर कोई फर्क पड़ेगा तो मैं बलिदान देने को तैयार हूं.

उन्होंने आगे कहा कि समाज के लोग विधानसभा और लोकसभा में क्यों नहीं बोलते ? मैं मां की कसम खाता हूं कि 1 इंच जमीन के साथ गड़बड़ी नहीं होने देंगे. मीना हाईकोर्ट में गरीबों की मदद करने की व्यवस्था की जाएगी.  

मीना हाईकोर्ट को एतिहासिक बनाया जाएगा. 100 होनहार छात्रों को पढ़ाने की समस्त व्यवस्था करेंगे. मैंने मंत्री पद को इस लिए छोड़ा मेरी बात किसी ने नहीं मानी. मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है. मैंने 2 सीटों के लिए मोदी को भरोसा दिया, दोनों हार गए. लेकिन मैं हार-जीत पर नहीं जाना चाहता हूं. मैं हर समाज के काम आया, और आता रहूंगा. लोगों ने अफवाह फैलाई की केंद्र में भाजपा आई तो आरक्षण हटा देगी. लेकिन जब तक मैं हूं कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते. आरक्षण के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा. 

मीना हाईकोर्ट में पेनोरमा बनाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो स्वीकृति दी है. यहां महापुरुषों की स्मृति लगाई जाएगी. यहां हर वर्ग और समाज के लोग आ सकते है. यहां मोदी भी आए, यहां राहुल गांधी भी आए.