नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहला मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा. ऐसे में भारतीय टीम तैयारियों में जुट गई है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अंक तालिका में टीम के लिए ये दोनों ही मैच जीतना बेहद जरूरी होंगे.
सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. जहां रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर दो दो हाथ करती नजर आएगी. तो वहीं दूसरी ओर नजमुल हुसैन शंटो बांग्लादेश की कमान संभालेंगे.
ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच आज तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 11 मैचों पर भारत ने कब्जा जमाया है. जबकि दो मैच ड्रॉ रहे है. लिहाजा कुल मिलाकर बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है.
टेस्ट के लिए टीम इंडियाः
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
बांग्लादेश टेस्ट टीमः
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.