नई दिल्ली: दुनिया में भारत की धाक बढ़ती जा रही है. एशिया पावर इंडेक्स में भारत तीसरा ताकतवर देश बन गया है. जापान को पछाड़कर भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
जिसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है. तेज आर्थिक विकास, युवा जनसंख्या, अर्थव्यवस्था का विस्तार की वजह से भारत की स्थिति बेहतर हुई है. भारत के उछाल में सबसे अहम फैक्टर आर्थिक विकास का है.
भारत ने कोरोना महामारी के बाद जबरदस्त आर्थिक रिकवरी की है. जिसकी वजह से भारत की आर्थिक क्षमताओं में 4.2 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अमेरिका 81.7, चीन 72.7 और भारत 39.1 पावर स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर है.
दुनिया में बढ़ती भारत की धाक...
— First India News (@1stIndiaNews) September 25, 2024
एशिया पावर इंडेक्स भारत बना तीसरा ताकतवर देश, जापान को पछाड़कर भारत पहुंचा तीसरे नंबर पर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी जानकारी...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/JwpXSWbiDY