नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर हैं जहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से वार्ता की,इसके बाद भारत और यूक्रेन ने 4 अहम (MoU) समझौतों पर साइन किए हैं.
पहले एमओयू में मानवीय मदद, दूसरे में एग्रीकल्चर, फूड और तीसरे में कल्चरलर कोऑपरेशन और चौथा एमओयू मेडिसिन एंड ड्रग को लेकर साइन किया गया है. जेलेंस्की के साथ बातचीत में पीएम ने कहा कि युद्ध की विभीषिका से दुख होता है.
भारत-यूक्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. युद्ध में सबसे पहले सच मारा जाता है. यह नहीं सोचा था कि ऐसे हालात में यूक्रेन आना पड़ेगा. भारत हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.
युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने में आपने मदद की भारत में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है. भारत हमेशा मदद के लिए तैयार है. मैं भारत से शांति का संदेश लेकर यूक्रेन आया हूं,
भारत-यूक्रेन में 4 समझौतों पर हस्ताक्षर
— First India News (@1stIndiaNews) August 23, 2024
जेलेंस्की के साथ बातचीत में पीएम ने कहा- युद्ध की विभीषिका से दुख होता है, भारत-यूक्रेन के लिए ऐतिहासिक दिन, युद्ध में सबसे पहले सच मारा जाता है...#FirstIndiaNews #Ukraine #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/I0o4I76Dwx