नई दिल्ली: भारत को जल्द एंटी सबमरीन सोनोबॉय मिलेंगे. अमेरिका में जॉ बाइडेन सरकार ने मंजूरी दी. हाई एल्टीट्यूट एंटी सबमरीन वॉरफेयर सोनोबॉय बेचने को मंजूरी दी. यह सौदा 443 करोड़ रुपए में होगा. अत्याधुनिक उपकरण से भारत को MH60 R हेलिकॉप्टरों के साथ एंटी सबमरीन अभियानों की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
भारत को जल्द मिलेंगे एंटी सबमरीन सोनोबॉय
— First India News (@1stIndiaNews) September 13, 2024
अमेरिका में जॉ बाइडेन सरकार ने दी मंजूरी, हाई एल्टीट्यूट एंटी सबमरीन वॉरफेयर सोनोबॉय बेचने को मंजूरी...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/vQCSBMkWJt