जीत गई जिंदगी...मासूम नीरू को बोरवेल से सकुशल निकाला बाहर, लगातार 18 घंटे से जारी था रेस्क्यू

दौसा: दौसा​ जिले के बांदीकुई में बुधवार को एक मासूम बच्ची नीरू बोरवेल में गिर गई थी. आज मासूम बच्ची नीरू को सकुशल बाहर निकाल लिया है. नीरू को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए लगातार 18 घंटे से रेस्क्यू जारी था. मौके पर मौजूद लोगों में खुशी की लहर है. NDRF और SDRF के जवानों की तारीफ हो रही है.आपको बता दें कि मासूम बच्ची का बाहर निकालने की मुहिम बुधवार से लगातार जारी थी. नीरू को टनल के मार्फत बाहर निकाला गया.कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने पूरे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं. 

इससे पहले दौसा के बांदीकुई में बोरवेल में फंसी मासूम नीरू को बचाने की मुहिम जारी है. लालसोट टीम और NDRF ने हाथ कैच किया. कुछ समय में नीरू को निकाला जा सकता है. पैरेलल खुदाई का भी काम जारी है. पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है. नीरू को बचाने की मुहिम पिछले 16 घंटे से जारी है. प्रशासन और ग्रामीण मुहिम में जुटे है. मां और बेटी के बीच कई बार मार्मिक संवाद करवाया. नीरू को दूध-बिस्किट, चिप्स और चॉकलेट भेजी. 16 घंटे से भूखी प्यासी मासूम संघर्ष नीरू कर रही है. 2 घंटे का वक्त और भी नीरू को बचाने में लग सकता है.

कलक्टर देवेन्द्र कुमार व एसपी रंजिता शर्मा मौके पर मौजूद है. अधिकारियों ने पूरी रात से पलक भी नहीं झपकी. विधायक भागचंद टांकड़ा भी पूरी रात से मौके पर जुटे हैं. एक बार फिर नीरू व मां के बीच संवाद स्थापित करवाया. प्रातः 5 बजे मां व बेटी के बीच संवाद करवाया. मां से बार बार बाहर निकालने की नीरू गुहार कर रही है. 14 घंटे से जीवन के लिए मासूम संघर्ष कर रही है.