नई दिल्ली: ISRO ने इतिहास रच दिया है. ISRO ने धरती की धड़कन सुनने वाला सेटेलाइट SSLV D3 लांच कर दिया है. SSLV D3 रॉकेट ने 175.5KG वजन वाले माइक्रोसैटेलाइट EOS-08 को लेकर उड़ान भरी.
ISRO ने EOS-08 मिशन के तौर पर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट लॉन्च किया है. जोकि आपदाओं के बारे में अलर्ट देगा. इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई है.
दोनों सैटेलाइट्स धरती से 475KM की ऊंचाई के गोलाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाएंगे. यह उपग्रह आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी करेगा. उड़ान भरने के ठीक 13 मिनट बाद रॉकेट EOS-08 को उसकी कक्षा में छोड़ेगा.और लगभग तीन मिनट बाद SR-0 अलग हो जाएगा, दोनों उपग्रह 475 किमी की ऊंचाई पर रॉकेट से अलग होंगे.
ISRO ने रचा इतिहास
— First India News (@1stIndiaNews) August 16, 2024
धरती की धड़कन सुनने वाला सेटेलाइट लांच, ISRO ने लॉन्च किया SSLV D3 रॉकेट, SSLV D3 रॉकेट ने 175.5KG वजन वाले माइक्रोसैटेलाइट EOS-08 को...#FirstIndiaNews #ISRO @isro pic.twitter.com/jZM8hePR8W