जयपुरः जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम लगातार काम कर रहे. 5 साल में राजस्थान में 50 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प किया है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करते है. बाबा भोलेनाथ देश-प्रदेश पर कृपा बनाए हुए है.
प्रदेश में पिछले साल भी अच्छी बारिश हुई थी. इस साल भी बारिश अच्छी हो रही है. प्रदेश के बांध जुलाई में ही भर गए. हम सबको हर भरा राजस्थान बनाना है. एक पेड़ मां के नाम पर जरुर लगाए. आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे.
वेद और पुराणों में पर्यावरण का महत्व है. हम प्रकृति को पूजते हैं, हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए. मां अमृता देवी ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. जोधपुर में मां अमृता देवी के नाम से म्यूजियम बना रहे. पर्यावरण को बचाना हमारा भी दायित्व होना चाहिए. हमने बजट में भी स्कूल और अस्पताल भवनों की सुधार के लिए हर विधानसभा को 3-3 करोड़ दिए.