जयपुर: जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड के एक और घायल की मौत हो गई है. SMS अस्पताल में भर्ती एक और घायल ने दम तोड़ दिया है. 70 फीसदी झुलसी विजेता की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक घटनाक्रम में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अस्पताल में 17 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि जयपुर के भांकरोटा में 20 दिसंबर को एलपीजी टेंकर हादसे के बाद ये अग्निकांड हुआ था. इससे पहले इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे की जांच के लिए संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से कमेटी गठित की गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय आशीष कुमार सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय, परियोजना निदेशक NHAI कमेटी में शामिल है. कमेटी घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
ये गाड़ियां जलीः
भांकरोटा अग्निकांड में पुलिस ने 37 गाड़ियों के जलने की पुष्टि की है. जिसमें 6 बड़े ट्रक, एक छोटा ट्रक, 5 ट्रेलर, 2 बस, 5 कंटेनर, कई कारें, ऑटो, बाइक सहित अन्य वाहनों के जलने की पुष्टि की है. गाड़ियों के नंबरों के साथ जयपुर पुलिस ने मॉडल की जानकारी दी है. वहीं सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे.
जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका का बढ़ता दर्द !
— First India News (@1stIndiaNews) December 25, 2024
SMS अस्पताल में भर्ती एक और घायल ने तोड़ा दम, 70 फीसदी झुलसी विजेता की उपचार के दौरान हुई मौत...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #BhankrotaFireIncident @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/6FEqsvYvyI