जयपुर: क्रिसमस के पर्व पर राजधानी जयपुर में काफी ज्यादा उल्लास है. आज जयपुर सहित पूरे राजस्थान में ही उत्साह से क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. क्रिसमस पर मसीही समाज के लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं.
प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में आज कई आयोजन हो रहे हैं. अलग-अलग चर्चों में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रमुख गिरजाघरों में मिडनाइट सर्विस का आयोजन हुआ था. क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. क्रिसमस के रूप में कल आधी रात के बाद गिरजाघरों में मसीही समाज ने पूजा-अर्चना शुरू की थी.
क्रिसमस सेलिब्रेशन का दौर हुआ शुरू
जयपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया है. राजधानी की कई होटल्स में आज केक सेरेमनी होगी. कुछ पांच सितारा होटल्स में आयोजन होगा. जिंगल्स के बीच डांस पार्टी शुरू होंगी. दिल्ली रोड के रिसॉर्ट्स में भी आयोजन होगा.