VIDEO: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लेन सिस्टम सफल, जाम और हादसों से मिल रही निजात, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लागू किए गए लेन सिस्टम का प्रयोग अब पूरी तरह सफल साबित हो रहा है. चंदवाजी से शाहजहांपुर तक हाईवे के इस हिस्से पर हैवी व्हीकल को निर्धारित लेन में चलने के निर्देश दिए गए हैं. नतीजा यह है कि अब हाईवे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल रही है और सड़क हादसों में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है.

इस पहल की शुरुआत डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर आईजी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने की थी. ट्रैफिक प्रबंधन के इस प्रयोग के तहत हैवी व्हीकल को बायीं ओर की लेन में ही चलने की सख्त हिदायत दी गई है, जबकि छोटी गाड़ियों के लिए अलग लेन सुनिश्चित की गई है. इस व्यवस्था का असर इतना सकारात्मक रहा है कि यात्रियों और परिवहन कंपनियों दोनों ने इसे राहत भरा कदम बताया है. 

हाईवे पर लंबे समय से ओवरटेकिंग और लेन अनुशासन की कमी के कारण गंभीर सड़क हादसे होते आ रहे थे. अक्सर हैवी व्हीकल गलत लेन में चलते हुए छोटे वाहनों को दबा देते थे या अचानक कट मारकर दुर्घटनाओं को जन्म देते थे. लेकिन अब लेन सिस्टम के चलते न केवल वाहनों की रफ्तार नियंत्रित हुई है बल्कि टकराव की संभावनाएं भी घटी हैं. पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने में इस व्यवस्था से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई है.

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम की समस्या सबसे बड़ी चुनौती थी. पीक आवर्स में घंटों तक ट्रैफिक रुका रहता था, जिससे यात्रियों को परेशानी और व्यापारिक गतिविधियों को भी नुकसान होता था. अब तय लेन में वाहन चलने से यातायात सुचारू हो गया है और हाईवे पर जाम की स्थिति लगभग खत्म हो गई है.लेन अनुशासन का पालन न करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाई है. जो वाहन चालक नियम तोड़ते हैं, उनके चालान बनाए जा रहे हैं. अब तक ढाई करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है. 

पुलिस की कार्रवाई ने यह साफ संदेश दिया है कि लेन तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.हाईवे का लगातार इस्तेमाल करने वाले यात्रियों और ट्रक ड्राइवर्स का कहना है कि लेन सिस्टम ने सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है. पहले जहां घंटों जाम में फंसना पड़ता था, वहीं अब निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंचना आसान हो गया है. इस हाइवे पर सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध कटों को भी बंद कराया है.