भांकरोटा अग्निकांड में 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि, 36 मरीजों का चल रहा इलाज

भांकरोटा अग्निकांड में 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि, 36 मरीजों का चल रहा इलाज

जयपुर : राजधानी जयपुर में आज अल सुबह भीषण हादसा हो गया है. जयपुर के भांकरोटा इलाके में गैस टैंकर विस्फोट के बाद करीब 30 से अधिक वाहनों में आग लग गई. जिनमें 19 ट्रक, 2 यात्री बस, 2 गैस टैंकर, 3 कार, दो पिकअप समेत अन्य वाहन शामिल है.

इस हादसे में कई लोग जिंदा जल गए और अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है. जबकी हादसे में झुलसे करीब 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अब तक हादसे में झुलसे 36 लोगों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी SMS अस्पताल में जानकारी ले रहे है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हादसे में झुलसे करीब 20 लोगों की हालत गंभीर है.  हादसे में झुलसे लोगों के लिए एक अलग से वार्ड की व्यवस्था की है.

वहीं हादसे को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. घटना को लेकर 9166347551, 8764688431, 7300363636 नंबर पर जानकारी ले सकेंगे. बता दें कि  जहां पर यह हादसा हुआ है, वह इलाका जयपुर से अजमेर जाने वाली नेशनल हाईवे पर है. आग के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है.