जयपुरः राजधानी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार शंकर लाल प्रजापत की मौत हुई है.
हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हुआ. मृतक के बेटे चंचल ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.