जयपुर : जयपुर लो-फ्लोर बसों के निजी चालकों की हड़ताल है. JCTSL के बगराना आगार की बसों का संचालन सुबह से ठप पड़ा हुआ है. लापरवाह पारस कंपनी के खिलाफ चालकों का गुस्सा फूटा है.
निजी कंपनी पारस के ड्राइवर वेतन बढ़ाने, ESI/PF और मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज डिपो के बाहर कर प्रदर्शन रहे हैं.
हड़ताल पर जाने से 100 लो-फ्लोर बसों का संचालन ठप हुआ है. जयपुर शहर में महज 200 लो-फ्लोर बसों का संचालन होता है. रोजाना काम पर जाने वाले, स्टूडेंट्स और यात्री परेशान हो रहे हैं.