जयपुर : जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की DPR को अक्टूबर-नवंबर में मंजूरी मिलेगी. अक्टूबर-नवंबर तक केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी. इसके बाद DPR के आधार पर निविदा निकाली जा सकेगी. दूसरे फेज का मौके पर काम शुरू करने की निविदा है.
केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय के IFD ने मंजूरी दी है. मंत्रालय के IFD (आंतरिक वित्त विभाग) ने मंजूरी दी है. दूसरे फेज की DPR को मंजूरी दी है. केन्द्रीय स्वीकृति की प्रक्रिया में इसे अहम पड़ाव माना जाता है. अब DPR पर इंटर मिनिस्ट्रीयल डिस्कशन चल रहा है.
केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय DPR पर मंथन कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के प्रथम सप्ताह DPR को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. दूसरे फेज में 42.95 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर मेट दौड़ेगी. दूसरे फेज की कुल लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपए है.