जयपुर : क्रिसमस और न्यू ईयर अवकाश पर गुलाबीनगर पावणों से गुलजार नजर आ रहा है. राजधानी में पर्यटकों की रिकॉर्ड आवक देखने को मिल रही है. कल जहां आमेर को 12 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने देखा वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यह रिकॉर्ड टूट गया और आमेर पहुंचने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 14000 के पार पहुंच गया. इसी तरह नाहरगढ़, हवा महल, जंतर मंतर सहित अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों की बढ़ती आवक के चलते राजधानी जयपुर के सभी सरकारी व निजी होटल में शत प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं.
आज क्रिसमस से पहले जल महल से लेकर कनक घाटी और आमेर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी दिखाई दी. कमोबेश यही हाल कूकस से आमेर तक का रहा. आज भारी जन सैलाब पर्यटन स्थलों की ओर बढ़ता दिखा. सरिस्का और रणथंभौर में वाइल्डलाइफ सफारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. दोनों ही जगह के तमाम बजट होटल और पांच सितारा होटल पूरी तरह से पैक हैं थीम बेस्ड इवेंट्स की पूरी श्रृंखला तैयार है. ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स के चेहरे पर खासी रौनक देखी जा सकती.
जयपुर से जैसलमेर तक और सरिस्का से सवाई माधोपुर तक चप्पे चप्पे पर पर्यटक देखे जा सकते हैं. आमेर हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. वही जल महल, नाहरगढ़, जयगढ़, सिटी पैलेस, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, झालाना लैपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क देखने हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे. खासकर गुजराती और दक्षिण भारत के पर्यटक जयपुर में इस बार ज्यादा आए हैं. माना जा रहा है कि कल से 31 दिसंबर के सप्ताह में जयपुर में पर्यटकों की संख्या आज 5 लाख पार पहुंच सकती है. विदेशी सैलानियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है राजधानी जयपुर में विदेशी सैलानियों की आवक का आंकड़ा प्रतिदिन 1 हजार के आस पास पहुंच गया है.
आमतौर पर जिन रिसोर्ट में 5000 से ₹6000 में कमरा मिल जाया करता था उसकी कीमत ₹35000 तक पहुंच चुकी है. पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे ज्यादा हॉट फेवरेट डेस्टिनेशन के तौर पर जैसलमेर का नाम सबसे पहले सामने आता है. जैसलमेर में चप्पे-चप्पे पर पर्यटकों की चहल-पहल दिखाई देती है हजारों की संख्या में जैसलमेर पहुंच रहे हैं पर्यटक. इसके बाद जयपुर, जोधपुर, फलोदी, माउंट आबू, उदयपुर, सरिस्का और रणथंभौर का नाम आता है. यहां की तमाम जो होटल है पहले से ही बुक हैं और 5 जनवरी तक होटलों में पैर रखने की जगह भी नहीं है.
कहा जा सकता है कि मरुधरा सैलानियों से पूरी तरह से आबाद है. शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी फुल बुक है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राजधानी जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और चित्तौड़ में काफी संख्या में पर्यटकों की आवक हो रही है. राजधानी जयपुर की बात करेंं तो आज सुबह से ही पर्यटक जलमहल, कनक घाटी, नाहरगढ़, जयगढ़, आमेर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क झालाना लेपर्ड सफारी सहित हर स्मारक पर पर्यटक की जोरदार आवक देखने को मिली है. आज राजधानी जयपुर में पर्यटकों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया. उम्मीद की जा रही है क्रिसमस और न्यू ईयर ईव के साथ ही आने वाला वर्ष भी ट्रैवल ट्रेड के लिए जोरदार साबित होगा.