जैसलमेरः जैसलमेर के मोहनगढ़ में बड़ी घटना हुई है. मोहनगढ़ में दो गुटों मे खूनी संघर्ष हुआ है. जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. ओम बन्ना मंदिर के पीछे खूनी संघर्ष हुआ है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थर बरसाए. खूनी संघर्ष मे एक महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल हुए है.
सभी घायलों को परिजन मोहनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया. सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची. और अब घायलों से बयान लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है. मोहनगढ़ से 5 किलोमीटर दूर ओम बन्ना मंदिर के पीछे की घटना बताई जा रही है.