जयपुर: भोजन पानी को तरसे वन्यजीवों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. कल झालाना वन क्षेत्र से निकलना एक जरख की जिंदगी पर भारी पड़ गया. भोजन पानी की तलाश में सड़क पर आए जरख की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई.
कल रात अरण्य भवन के पास झालाना बाइपास पर भोजन पानी की तलाश में एक जरख आ गया जिसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. झालाना में प्रदेश का सबसे खराब प्रे बेस है अनुमति के बाद भी 50 चीतल नहीं छोड़े गए है.
वाटर पॉइंट मैनेजमेंट की हालत भी खराब है ऐसे में भोजन पानी को वन्य जीव तरस रहे हैं, गर्मी की शुरुआत में यह आलम है तो भीषण गर्मी के दौर में हालात काफी बिगड़ने की आशंका है.DCF जगदीश गुप्ता के पास न ही मैनपॉवर और न ही मैनेजमेंट प्लान है.
#Jaipur: भोजन पानी को तरसे वन्यजीवों की जिंदगी से खिलवाड़
— First India News (@1stIndiaNews) April 5, 2024
भोजन पानी की तलाश में सड़क पर आए जरख की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, झालाना वन क्षेत्र से निकलना जरख की जिंदगी पर पड़ा भारी...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @RajGovOfficial @Sanjay4India1 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/5lYBUuLQ5g