तखतगढ़ : सिंचाई के लिए आज जवाई की नहर खोली जाएगी. आज दोपहर 3:15 बजे लाभ मुहूर्त में सिचांई के लिए जवाई की नहर खोली जाएगी. कल कमांड के खेतों में टेल टू हैड बाराबंदी लागू होगी.
इस वर्ष 61.25 के भराव क्षमता के अनुपात में जवाई बांध में 60.50 फीट की आवक हो चुकी है. इससे किसानों को सिचांई के लिए 22 दिन तक 50 MCFT पानी मिलेगा.
पहली पाण के 8 दिन बाद 4 दिसंबर को दूसरी पाण के लिए नहर खोली जाएगी.
#Pali #तखतगढ़ : सिंचाई के लिए आज खोली जाएगी जवाई की नहर
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
आज दोपहर 3:15 बजे लाभ मुहूर्त में सिचांई के लिए खोली जाएगी जवाई की नहर, कल कमांड के खेतों में लागू होगी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/3DXpeFyjpW