जोधपुर शहर में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक, पर्यटकों की भारी भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था हुई अस्त-व्यस्त

जोधपुर शहर में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक, पर्यटकों की भारी भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था हुई अस्त-व्यस्त

जैसलमेर : जैसलमेर में पर्यटन सीजन अपने पूरे शबाब पर है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी स्वर्णनगरी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सोनार किला, गड़ीसर झील, पटवों की हवेलियां, सम सैंड ड्यून्स और शहर के मुख्य बाजारों में दिनभर वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है.

पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. खासकर संकरी गलियों वाले पुराने शहर क्षेत्र, हनुमान सर्किल, गांधी चौक, अमर सागर रोड और सम रोड पर कई बार जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, टूरिस्ट सीजन के चलते टैक्सी, जीप सफारी और निजी वाहनों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

इन हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है. प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है, वहीं पर्यटन स्थलों के आसपास पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. नो-पार्किंग जोन में सख्ती बढ़ाई गई है और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.

यातायात पुलिस की ओर से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें. प्रशासन का कहना है कि बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट से न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि जैसलमेर की पर्यटन छवि भी और मजबूत होगी. आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के साथ यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि स्वर्णनगरी में सैलानियों का अनुभव यादगार और सुरक्षित बना रहे.