नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चालान सप्लाई के लिए ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया है.
मैंने उसको डिफेंट किया कि पुलिस ने मजाक बना रखा है. पुलिस के पास ज्योति के खिलाफ कुछ नहीं है. इसलिए पुलिस डर रही है कि चालान की तीन कॉपी न मिल जाए. इसलिए मैंने विरोध किया लेकिन वो आवेदन भी क्लियर नहीं थी तो दोबारा बनाकर लाएंगे. ज्योति को 2 सितंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा." उन्होंने बताया कि ज्योति करीब दो घंटे कोर्ट में रही.
आपको बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. "ट्रैवल विद जो" नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.