किरोड़ीलाल मीणा ने SOG मुख्यालय पहुंचकर सबूत किए पेश, कहा- 15 दिन के भीतर जांच नहीं होने पर करूंगा सत्याग्रह

जयपुरः पेपर लीक प्रकरण में डॉ.किरोड़ीलाल मीणा आज घाटगेट स्थित SOG ऑफिस पहुंचे. उन्होंने SOG मुख्यालय पहुंचकर सबूत पेश किए. ADG वीके सिंह से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जेल में बंद भूपेंद्र सहारण ने मुझे पत्र लिखा है. पत्र में हवाला दिया कि SOG का पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल भी पूरे खेल में शामिल है. 

RPSC के कई पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन ने भी बड़े खेल किए है. मैंने SOG के ADG वीके सिंह को पूरे सबूत सौंप दिए है. अब SOG के अधिकारियों को जांच करनी होगी. 15 दिन के भीतर जांच नहीं होने पर मैं सत्याग्रह करूंगा.