कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना, कहा- AC कमरों में बैठकर कांग्रेसी नेता करते हैं टिप्पणी

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना, कहा- AC कमरों में बैठकर कांग्रेसी नेता करते हैं टिप्पणी

श्रीगंगानगर: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है. किसान गोष्ठी और उर्वरक वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री मीणा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सचिन पायलट पर भी निशाना साधा है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि AC कमरों में बैठकर कांग्रेसी नेता टिप्पणी करते हैं. भीषण गर्मी में जनता के पास जाए तो जमीनी हकीकत का पता चले. मीणा ने डोटासरा के श्रीगंगानगर में खेला करने के बयान पर कहा कि जैसे कबाड़े आप और आपकी कांग्रेस करती है वैसे हम और हमारे पार्टी नहीं करती.  डोटासरा ने जिस तरह परिवार के लोगों को नौकरी लगाया यह सबको पता है.

डॉक्टर हूं, जरूरत पड़ी तो समय आने पर सर्जरी करूंगा. डोटासरा के सभी कागज मेरे पास सुरक्षित, समय आने पर दिखाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आई है. वहीं सचिन पायलट के बयान को लेकर मीणा ने कहा कि सचिन पायलट पूछ रहे कि वह किसे एक्सपोज कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि जो चोर, लुटेरे भ्रष्टाचारी और ठग है उन्हें एक्सपोज कर रहा हूं आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है. 

 

मीणा ने अपने भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथों लिया. मंत्रियों के छापे मारने में नहीं जाने के बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ' मैं जनता का चुना हुआ आदमी हूं. अगर मैं अधिकारियों की लूट देख आपके बीच नहीं जाऊं तो क्या झंडू खाने जाऊं ?