किशनगढ़ः किशनगढ़ शहर थाना पुलिस व DST टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो तस्करों को पकड़ा गया है. टीम ने कंटेनर से 34 कार्टन शराब बरामद बरामद किए है. हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 407 बोतलों बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपए जब्त की.
शराब तस्कर कंटेनर की केबिन में छिपाकर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे. DST टीम की सूचना पर शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई की. हरियाणा निवासी आरोपी नसीम व जुनैद को गिरफ्तार किया है. CO सिटी IPS अभिषेक के सुपरविजन में कार्रवाई हुई. शहर थाना प्रभारी भीखाराम काला ने टीम का नेतृत्व किया.जिला स्पेशल टीम के देवेंद्र सिंह आशीष गहलोत अभय का विशेष योगदान रहा.