कोहली होते तो अश्विन को नहीं लेने देते रिटायरमेंट, कुछ ठीक नहीं... पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा

कोहली होते तो अश्विन को नहीं लेने देते रिटायरमेंट, कुछ ठीक नहीं... पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. और क्रिकेट से अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले नें फैंस को चौंका दिया है. इसी कड़ी में पाक के दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो शायद रवि अश्विन को रिटायर होने नहीं देते. कम से कम इस सीरीज तक तो नहीं. 

कोहली नहीं लेने देते ये फैसलाः
बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में रवि अश्विन का यू रिटायरमेंट का फैसला सही नहीं है. अश्विन अपने रिटायरमेंट के बाद घर लौट गए. लेकिन रोहित शर्मा और गौतम गंभीर चाहते तो रोक सकते थे. इससे ये पता चलता है कि कुछ ठीक नहीं है. कोहली कप्तान होते तो अश्विन को रिटायरमेंट से रोक लेते. क्योंकि सिडनी में टीम को अश्विन की बेहद जरूरत होगी. 

कई बार आप कुछ बोलते नहीं.. लेकिन समझा जा सकताः
उन्होंने इसी कड़ी में आगे कहा कि कई बार आप कुछ चीज बोलत नहीं हैं लेकिन समझा जा सकता है. बॉडी लैंग्वेज बता देती है. जिस तरह विराट कोहली और रवि अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे को चूमा, वो अपने आप में बहुत कुछ बताता है. 

गौरतलब है कि बुधवार को अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. खिलाड़ी के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है. इस लय में खिलाड़ी का अचानक से क्रिकेट को अलविदा कहना. वहीं अगर उनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए है. इसके साथ ही खिलाड़ी भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं.