सीकर: हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का शुभारंभ हो गया है. आज पौष माह की पुत्रदा एकादशी को धूमधाम के साथ मेले का शुभारंभ हुआ. देशभर से लाखों की संख्या श्रद्धालु खाटूश्यामजी पहुंच रहे हैं.
आराध्यदेव एवं कुलदेवता श्याम के दरबार में धोक लगा रहे हैं. सर्द मौसम के बावजूद अलसुबह से ही 75 फीट मुख्य मेला मैदान श्रद्धालुओं से अटा हुआ है. लखदातार की जय जैसे जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए श्रीश्याम मंदिर कमेटी की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है.
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान मंदिर व्यवस्था की बाग डोर संभाले हुए हैं. सुरक्षा को देखते हुए रींगस सीओ संजय बोथरा व थाना प्रभारी राजाराम लेघा मेले पर नजर बनाए हुए हैं.
#Sikar #खाटूश्यामजी: हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का शुभारंभ
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
आज पौष माह की पुत्रदा एकादशी को धूमधाम के साथ हुआ शुभारंभ, देशभर से पहुंच रहे लाखों की संख्या श्रद्धालु, आराध्यदेव एवं कुलदेवता...#RajasthanWithFirstIndia #KhatuShyamJi @SikarPolice pic.twitter.com/YpzWD3n1zU