नई दिल्ली: लोकसभा में संविधान पर चर्चा हो रही है. लोकसभा में दूसरे दिन संविधान पर चर्चा जारी है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को संविधान का पता नहीं है. संविधान में कितने पन्ने, पता नहीं. संविधान की ताकत से इमरजेंसी खत्म हुई. संविधान लेकर घूमने वाले, उसे पढ़िए भी. संविधान की ताकत से इंदिरा के यातना से मुक्ति मिली. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संविधान एक जीवन दर्शन हैं. हमारा संविधान विचारों का समूह है. संविधान में प्राचीन विरासत का समावेश है.
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में हमारी संस्कृति के विचार है. संविधान हमारी आवाज है. RSS ने मनुस्मृति को संविधान से बेहतर बताया था. भारत में दो विचारों की लड़ाई चल रही है. सावरकर ने कहा था संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. संविधान में हमें बाबासाहेब के आदर्श दिखते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप देश के युवाओं का अंगूठा काटने में लगे हैं. अग्निवीर,पेपर लीक से युवाओं का अंगूठा कटा.
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर आरोप लगाया कि किसानों की जगह अंबानी-अदाणी को लाभ पहुंचाया. देश के युवाओं से हुनर छीना जा रहा है. लोकसभा में राहुल गांधी ने हाथरस दुष्कर्म मामले पर कहा कि परिवार ने बताया था की बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. क्या यूपी में मनृस्मृति लागू है. पीड़ित परिवार घर में कैद है. देश के सारे कारोबार अदाणी को दिए जा रहे है. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगा. संविधान में कही नहीं लिखा देश में तानाशाही होनी चाहिए. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का संविधान में कहां लिखा है. 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.