VIDEO: सत्ता संगठन के मद्देनजर मदन राठौड़ का रोडमेप, सीएम भजनलाल शर्मा के संज्ञान में लाते है नेगेटिव न्यूज, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: अच्छा साथी वही होता है जो समय समय पर सही सलाह देने का काम करता रहे. सूबे का बीजेपी संगठन कुछ ऐसी ही भूमिका निभा रहा कर अपनी सरकार को रोजाना नेक सलाह देने का काम कर रहा पहले नेगेटिव न्यूज को बीजेपी प्रदेश मदन राठौड़ अपने पास मंगवाते है फिर सरकार से ज्वलंत मुद्दों को हल करने को कहते है.सीएम भजन लाल शर्मा के लिए सकारात्मक भूमिका निभा रहे मदन राठौड़.

राजस्थान बीजेपी में सत्ता और संगठन के बीच अनुपम तालमेल नजर आ रहा खासतौर से मदन राठौड़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन राठौड़ की संगठन में सक्रियता देखने लायक है और लगातार आम जन और कार्यकर्ताओं से मिलते है, उन्होंने फिलहाल बीजेपी ऑफिस को ही अपना निवास बना रखा है. मगर सबसे बड़ा काम जो वो करते है वह सरकार को सुबह सुबह बताना रोजाना की प्रमुख नेगेटिव न्यूज जिन पर कार्यवाही करने के लिए सरकार को संगठन की ओर से कहा जाता सीधे सीएम सेल को बताने का काम करता है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की टीम मकसद है राज्य की हार्ड न्यूज या जवलंत घटनाओं पर सरकार तुरंत आगे बढ़े.

-- BJP संगठन की सोच NO नेगेटिव न्यूज इन राजस्थान---
- मदन राठौड़ ने शुरू की नवीन परंपरा
- रोजाना मदन राठौड़ की टीम बनाती नेगेटिव ज्वलंत मुद्दों की लिस्ट
- जिन पर राज्य सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिए
- ये खबरे वो होती है जो समाचार पत्रों में प्रमुखता से होती है
- मदन राठौड़ की टीम हार्ड न्यूज की सूची तैयार करती है
- फिर इसे फाइनल शेप देते है खुद मदन राठौड़
- बाद में इसे भेजा जाता है सीएम भजन लाल शर्मा की सेल के पास
- सीएम भजन लाल शर्मा के साथ कोऑर्डिनेशन के मद्देनजर मदन राठौड़ की ये पहल अहम
- मानवीय सरोकार से जुड़ी नेगेटिव न्यूज को प्रमुखता से स्थान दिया जाता है
- मकसद एक ही सरकार को जन हित के मद्देनजर फैसले।लेने चाहिए
- पूरे राज्य में घटी प्रमुख घटनाओं को संघठन लाता है सरकार के सामने