जयपुर: वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर भाजपा की बैठक हई. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता को बोलने का अधिकार है.
कई देशों में एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था है. देश में भी एक साथ चुनाव हो चुके हैं. बीवी गिरी के चुनाव से चुनाव का विखंडन हुआ. अनुच्छेद-356 का दुरुपयोग हुआ. प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा एक राष्ट्र, एक चुनाव की है. डोटासरा जी देखते रहेंगे और एक साथ चुनाव हो जाएंगे.
डोटासरा जी अपने गिरेबां में झांके. उन्होंने अपने समय कैसे वार्ड बनाए. एक वार्ड में 500 जनसंख्या और एक में 3 हजार. राजनीतिक नियुक्तियां को लेकर मदन राठौड़ बोले कि राजनीतिक नियुक्तियां CM का विशेषाधिकार है. प्रदेश की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद बनेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनकी राय से टीम बनेगी.