बीकानेरः बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जहां बम फटा है. दो सैनिकों का मौके पर निधन हो गया है. जबकि एक सैनिक गंभीर घायल हुआ है. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में ये हादसा हुआ है. गंभीर घायल सैनिक को सूरतगढ़ के मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फायरिंग रेंज में चार्ली सेंटर पर हादसा हुआ है. ऐसे में SP कवेंद्र सागर के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं फिलहाल मामले की जांच जारी है.
#Bikaner #महाजन: फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान फटा बम
— First India News (@1stIndiaNews) December 18, 2024
दो सैनिकों का मौके पर हुआ निधन, एक सैनिक हुआ गंभीर घायल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में हुआ हादसा...#RajasthanWithFirstIndia @Bikaner_Police pic.twitter.com/xGEF6XXsML