महाराणाा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, धौलपुर के राजपूत छात्रावास में लगी प्रतिमा

धौलपुरः (विनोद तिवारी) धौलपुर जिले में राजपूत समाज की ओर से महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कई पूर्व मंत्री, विधायक और सांसद धौलपुर पहुंचे. मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजपूत छात्रावास पर लगाई गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया.

जिसके बाद पचगांव के पास एक जनसभा आयोजित की गई. जनसभा के दौरान राजपूत समाज के कार्यक्रम को अतिथियों ने संगम बताते हुए समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजपूत समाज भारत देश का गौरव है उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जिक्र जहां भी आता है तो समाज के लोगों को खुद के गौरव का एहसास होता है मूर्ति अनावरण में आए पूर्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा ईडब्लूसी आरक्षण का सरलीकरण करने के लिए कहा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कार्यक्रम के आयोजन पर पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का आभार व्यक्त करते हुए समाज के लोगों से उनके साथ खड़ा रहने की अपील की. पूर्व मंत्री ने बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के मामले में धौलपुर एसपी पर भी सवाल उठाए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. 

कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आयोजकों के शानदार आयोजन पर बधाई दी पचगांव के पास हुई जनसभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि धौलपुर जिले में आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के नेता और लोग जुटे हैं जो एक संगम की तरह नजर आ रहा हैं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, धर्मेंद्र राठौड़, मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह, पूर्व विधायक सुमावली सत्यपाल सिंह, मेघराज सिंह रॉयल, अजय सिंह करौली, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा,  करौली महारानी रोहिणी सिंह ने भी अपने विचार रखें  कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दोनों ही पार्टियां राजपूत समाज की उपेक्षा कर रही हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान में गजेंद्र शेखावत और मध्य प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.  

Advertisement