महाजन फायरिंग रेंज में हुए दुःखद हादसे का मामला, मृतक जवानों की संख्या हुई तीन

महाजन फायरिंग रेंज में हुए दुःखद हादसे का मामला, मृतक जवानों की संख्या हुई तीन

बीकानेरः बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में हुए हादसे में मृतक जवानों की संख्या तीन हो गई है. तीसरे गंभीर घायल ओडिशा निवासी ईश्वर की आज पंचकूला में मौत हो गई. वहीं दो जवानों के शवों को सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया है. 

सेना के डॉक्टरों की टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है. मृतक उत्तर प्रदेश निवासी आशुतोष मिश्रा है. वहीं जितेंद्र सिंह निवासी दौसा राजस्थान की मौके पर मौत ही हो गई थी. 

बुधवार को महाजन फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टैंक में गोला फटने के कारण हादस हो गया. हादसे में दो सैनिकों का मौके पर निधन हो गया है. वहीं एक घायल का आज निधन हो गया है. मृतक दो जवानों का सूरतगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल महाजन पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement