श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर में SP गौरव यादव के निर्देश पर DST ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 1.5 करोड़ की हेरोइन सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों से 330 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
#SriGanganagar: SP गौरव यादव के निर्देश पर DST की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) June 29, 2024
1.5 करोड़ की हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, पकड़े गए तस्करों से 330 ग्राम हेरोइन की बरामद, तस्कर बलाकर सिंह पर पहले...#RajasthanWithFirstIndia @sgnrpolice pic.twitter.com/1n578lpcul
तस्कर बलाकर सिंह पर पहले भी आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज है. कार्रवाई में DST के निर्मल बिश्नोई की अहम भूमिका रही है. DST प्रभारी रामविलास बिश्नोई की टीम ने कार्रवाई की है.