जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 386 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जगवीर सिंह को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री लगाया गया है. राकेश कुमार शर्मा को निदेशक, बासा एवं पुस्तकालय लगाया गया है.
सुरेशचंद्र को सचिव राजस्थान आवासन मंडल लगाया गया है. अवधेश सिंह को निदेशक सिविल एविएशन लगाया गया है. ब्रजेश कुमार चांदोलिया-अति. आयुक्त, संयुक्त शासन सचिव प्रथम, पंचायतीराज में लगाया गया है.
भंवरलाल मेहरड़ा- रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि में लगाया गया है. रामस्वरूप-अतिरिक्त निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में लगाया गया है. इसके कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
यहां देखें सूची
#Jaipur: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 386 RAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश #RajasthanWithFirstIndia #RASTransfer @RajGovOfficial @RajCMO @rituraj9999 pic.twitter.com/uTWKFPGtRQ
— First India News (@1stIndiaNews) September 6, 2024