दौसा: दौसा के लालसोट से बड़ी खबर सामने आ रही है. लालसोट बस स्टैंड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारी है. हादसे में दो-तीन लोगों की मौत की सूचना है.
वहीं आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना भी आ रही है. घाटी की ढलान से उतरने के दौरान डंपर बेकाबू हो गया. ब्रेक फेल होने से डंपर बेकाबू हुआ. मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों जिला अस्पताल पहुंचाया.
#Dausa #लालसोट बस स्टैंड पर बड़ा सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) October 6, 2024
बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में दो-तीन लोगों की मौत की सूचना, आधा दर्जन लोगों के घायल होने की...#RajasthanWithFirstIndia @DausaPolice pic.twitter.com/P1OJjoushn