ब्यावरः जवाजा के कालिंजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रेलर, डंपर और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद निजी बस पलट गई. हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है. सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल लाया गया है.
हाईवे निर्माण के चलते यातायात एक ओर से मार्ग को डायवर्ट किया गया है. डायवर्जन के कारण बस और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हुई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में मौके पर पुलिस पहुंची. जवाजा थाना क्षेत्र के कालिंजर राष्ट्रीय राजमार्ग की ये घटना है.