नई दिल्ली : लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. पैलिसेड्स में 6 और ईटन इलाके में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. आग के कारण करीब 6000 इमारतें नष्ट हो चुकी है.
कम से कम 1 लाख 30 हजार निवासी अपना घर खाली कर चुके हैं. पैलिसेड्स की 19,978 एकड़ भूमि पर लगी आग ने कई ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट कर दिया है. जबकि ईटन की आग ने 13,690 एकड़ जमीन को चपेट में ले लिया है.
पैलिसेड्स, ईटन, केनेथ, सनसेट और हर्स्ट इलाकों में आग लगी हुई है. बाइडेन ने जंगली आग को मानव-जनित जलवायु परिवर्तन से जोड़ा है.
फायर से सहमा सुपर पावर !
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, पैलिसेड्स में 6 और ईटन इलाके में 4 लोगों की हो चुकी मौत...#FirstIndiaNews #America #AmericaFire #CaliforniaWildfires #LosAngelesFires #southerncaliforniafires pic.twitter.com/v4Tpvq3HSL