राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे, रबी फसल को होगा फायदा

राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे, रबी फसल को होगा फायदा

जयपुर: राजस्थान में मावठ का दौर जारी है. जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कई जिलों में बारिश के बाद रबी फसल को काफी ज्यादा फायदा होगा. गेहूं, सरसों, चना, जौ और अन्य फसलों को फायदा होगा. 

इस मावठ से फसलों में पोषक तत्वों की भरपाई होगी. प्रदेश के किसानों का मानना है कि मावठ से उत्पादन बढ़ेगा. अगले 10 दिन तक मावठ से नमी बनी रह सकती है.