जयपुर: राजस्थान में मावठ का दौर जारी है. जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कई जिलों में बारिश के बाद रबी फसल को काफी ज्यादा फायदा होगा. गेहूं, सरसों, चना, जौ और अन्य फसलों को फायदा होगा.
इस मावठ से फसलों में पोषक तत्वों की भरपाई होगी. प्रदेश के किसानों का मानना है कि मावठ से उत्पादन बढ़ेगा. अगले 10 दिन तक मावठ से नमी बनी रह सकती है.
#Jaipur: प्रदेश में मावठ से खिले किसानों के चेहरे
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
कई जिलों में बारिश के बाद रबी फसल को होगा फायदा, गेहूं, सरसों, चना, जौ और अन्य फसलों को होगा फायदा...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @Journovinod_ pic.twitter.com/enQ4cvLEl6