पालीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पाली की नेतरा आशापुरा गौशाला पहुंचे. जहां मीरा माधव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में CM भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गौमाता के लिए काम कर रही है. गौमाता की सेवा भाग्य वालों को नसीब होती है.
हर घर में एक गौमाता होनी चाहिए. गौमूत्र, गोबर भी हवन और शुद्धता के लिए काम आते है. हमारे पूर्वज सबसे पहली रोटी गौमाता को देते थे. पहली रोटी गौमाता को देना हमारे संस्कार है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे गौमाता की पूजा का मौका मिला. अच्छी बारिश से जवाई बांध के लगातार 2 बार गेट खोलने पड़े.