जयपुरः राजस्थान में सर्दी ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है. गिरता पारा, सर्द हवा और शीत लहर ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है. जिसने आम जन को घरों कैद होने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में बचाव के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है. यही कारण है कि जगह जगह सड़कों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे है.
तेज सर्दी से बढ़ी ठिठुरनः
पाली के तखतगढ़ में तेज सर्दी से ठिठुरन बढ़ी है. उत्तरी-पूर्वी दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जबकि पारे में गिरावट का दौर जारी है. तखतगढ़ नगर का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री पर आ पहुंचा है. तेज सर्दी से जवाई कमांड के काश्तकारों ने खुशी जताई है.
बर्फ की जमीं परतः
झुंझुनूं के मंडावा में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज सर्दी के कारण इस सीजन में पहली बार बर्फ की परत जमीं हुई नजर आई है. कस्बे में अलसुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर पहुंचा है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.
पारा जमाव बिंदु के नीचेः
फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा है. फतेहपुर में आज -1.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. वहीं अगले तीन दिन शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है.