नई दिल्लीः BCCI को नया अध्यक्ष मिल गया है. मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बने है. राजीव शुक्ला BCCI के उपाध्यक्ष बने है. देवजीत सैकिया BCCI सचिव बने है. ए रघुराम भट्ट BCCI के कोषाध्यक्ष बने है. प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया है. अरुण धूमल IPL के नये अध्यक्ष बनाए गए है.
बता दें कि टीम के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का बतौर BCCI अध्यक्ष तीन साल का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो गया. बिन्नी ने 70 साल की उम्र पूरी होने पर पद छोड़ दिया था जिन्होंने सौरव गांगुली का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसे संभाला था. वहीं अब ये जिम्मेदारी मिथुन मन्हास संभालेंगे.