राजस्थान के अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार से बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर तय मानकों में केंद्र से बड़ी छूट

राजस्थान के अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार से बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर तय मानकों में केंद्र से बड़ी छूट

नई दिल्ली : प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार से बड़ी राहत मिली है. गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर तय मानकों में केंद्र से बड़ी छूट मिली है. गर्मी-बारिश से गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राहत मिली है.

गेहूं खरीदी के लिए रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तय मानकों में छूट. इसमें सिकुड़े व टूटे दाने जो कि पूर्व में 6 प्रतिशत मान्य होते थे. मोदी सरकार ने इसको बढ़ा कर 20 प्रतिशत तक करने का फैसला किया है. इसी तरह क्षतिग्रस्त व आंशिक क्षतिग्रस्त दाने संयुक्त रूप से 6% तक मान्य है.

सरकारी खरीद में गेहूं के चमक विहीन दाने 10 प्रतिशत तक मान्य होंगे. सरकार द्वारा इस छूट पर किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी.  इस बार केंद्र ने गेहूं का MSP 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. वहीं राज्य सरकार MSP के अलावा 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देगी. राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत MSP के अलावा बोनस मिलेगा. ऐसे में प्रदेश के किसान 2575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं बेच सकेंगे.  

Advertisement