नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में मानसून ने तेजी से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल मानसून ने अपने तय समय से पहले ही गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक को कवर कर लिया है. गोवा में मानसून 10 दिन पहले पहुंचा है. वहीं, मणिपुर और नागालैंड के कई हिस्से भी मानसून की फुहार से भीगने लगे हैं.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों में यह आगामी मानसून मुंबई और बेंगलुरु तक पहुंच जाएगा. अनुमान लगाया गया है कि 72 घंटों के भीतर दक्षिण भारत के अन्य प्रमुख राज्यों, जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को भी मानसून कवर करेगा.
गोवा में समय से पहले मानसून आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. यहां के किसानों को विशेष रूप से राहत महसूस हो रही है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को खासा प्रभावित किया है.
वहीं, पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में गर्मी और उमस से राहत मिली है. नागालैंड और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर भारत के ज्यादा इलाकों में मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है.