दस हजार से अधिक परिवारों को बिजली का इंतजार ! सर्विल लाइन के 4000 और जॉब वर्क के 7000 कनेक्शन पेंडिंग

जयपुरः प्रदेश में सर्विस लाइन के बिजली कनेक्शन 24 घंटे में करने के आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे है. अकेले जयपुर डिस्कॉम में दस हजार से अधिक परिवार बिजली कनेक्शन का लम्बे समय से इंतजार कर रहे है. .इनमें से भी चार हजार से अधिक परिवार ऐसे है, जहां सिर्फ पोल से सर्विस लाइन से खींचकर कनेक्शन देना है, लेकिन अभियंताओं की मनमानी के चलते उपभोक्ता बिजली से महरूम है. 

राजस्थान सरकार की मंशा है कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतरीन सुविधाएं मिले. इसी मंशा को देखते हुए राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने 1 फरवरी से नई व्यवस्था लागू करते हुए निर्देश दिए थे कि जहां भी सर्विस लाइन से कनेक्शन होने है, वहां उपभोक्ता के आवेदन के 24 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति शुरू की जाए. .तत्कालीन सीएमडी भानुप्रकाश एटूरू की तरफ से जारी आदेश के बाद दो बार रिमाइडर भी निकाले गए, लेकिन अभी तक फील्ड में अभियंता पुराने ढर्रें से ही काम कर रहे है. इसकी पोल हाल ही में डिस्कॉम की जिम्मेदारी संभालने वाली सीएमडी आरती डोगरा की पहली समीक्षा बैठक में देखने को मिली. .डिस्कॉम के 20 सर्किलों का आंकड़ा बैठक में पेश किया गया, जिसमें 11161 बिजली कनेक्शन पैंडिंग दर्शाए गए. हालांकि,इन आंकड़ों की समीक्षा के बाद सीएमडी ने सभी फील्ड अभियंताओं को निर्देश दिए है कि घरेलू कनेक्शनों की पैंडेसी को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए. 

जयपुर डिस्कॉम : बकाया कनेक्शन का सरकारी आंकड़ा
भरतपुर जोन ::::::: 5309 कनेक्शन पैंडिंग
इसमें से 2446 कनेक्शन सर्विस लाइन के है, जबकि 2863 कनेक्शन जॉब वर्क के है।
----
जयपुर जोन ::::::: 4299 कनेक्शन पैंडिंग
इसमें से 882 कनेक्शन सर्विस लाइन के है, जबकि 3417 कनेक्शन जॉब वर्क के है।
----
कोटा जोन ::::::: 1553 कनेक्शन पैंडिंग
इसमें से 752 कनेक्शन सर्विस लाइन के है, जबकि 801 कनेक्शन जॉब वर्क के है।

राजधानी के बिजली अभियंताओं की गजब कार्यशैली...!
जयपुर डिस्कॉम के सरकारी रिकॉर्ड-फील्ड की सच्चाई से जुड़ी खबर
रिकॉर्ड में जयपुर शहर में बिजली कनेक्शन के महज 18 आवेदन पैंडिंग
जयपुर साउथ सर्किल में तो एक भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं लम्बित
जयपुर नार्थ सर्किल में सर्विस लाइन के छह और जॉब वर्क के 12 कनेक्शन पैंडिग
जबकि सच्चाई ये कि आवेदन के बाद सैंकड़ों की संख्या में उपभोक्ता काट रहे चक्कर
ऐसे में सवाल ये कि क्या CMD आरती डोगरा इन सरकारी आंकड़ों की करेगी समीक्षा ?
यदि ऑन डिमाण्ड कनेक्शन जारी कर रहे अभियंता तो उन्हें किया जाएगा प्रोत्साहित
और यदि आंकड़ों में गफलत है तो ऐसे अभियंताओं को चिन्हित कर किया जाएगा "दण्डित"

इस बारे में अब ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि दीपावली से पहले तक सभी बकाया बिजली कनेक्शन जारी करना हमारी प्राथमिकता है. डिस्कॉम सीएमडी को निर्देश दिए है कि पैंडिग कनेक्शनों को जल्द से जल्द जारी किया जाए. जहां कनेक्शन करने में मैटेरियल की दिक्कत है, वहां के लिए अलग से सप्लाई के लिए कहा गया है. मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग के भी निर्देश फील्ड अधिकारियों को दिए गए है.