MSP पर मूंगफली की खरीद बंद होने से किसानों में आक्रोश, कहा- अपनी जिंस को लेकर कब तक भटकते रहेंगे

MSP पर मूंगफली की खरीद बंद होने से किसानों में आक्रोश, कहा- अपनी जिंस को लेकर कब तक भटकते रहेंगे

दौसाः दौसा के लालसोट में MSP पर मूंगफली की खरीद बंद होने से किसानों में आक्रोश का माहौल है. खरीद केंद्र पर किसानों ने प्रदर्शन किया है. कृषि मंडी स्थित खरीद केंद्र का ये मामला है. बारदाना खत्म होने के चलते आज से मूंगफली की खरीद रुक गई है. 

18 दिनों के अंतराल के बाद सोमवार से ही दोबारा खरीद शुरू हुई थी. लेकिन तीन दिन बाद ही आज से दोबारा खरीद बंद होने से किसान नाराज है. मामले को लेकर किसानों ने कहा कि वे अपनी जिंस को लेकर कब तक भटकते रहेंगे. आज तड़के से ही मूंगफली तुलाई की इंतजार में खड़े हैं. अधिकारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं.