छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा; प्लांट की गिरी चिमनी, 25 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा; प्लांट की गिरी चिमनी, 25 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया है. मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरी है, जिसके मलबे में 25 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं. जिनमें से  करीब 9 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी कर दिया गया है.

बता दें कि प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी मजदूर की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. हादसे के बाद प्लांट के मजदूरों में दहशत का माहौल है.