अजमेरः अजमेर में मुस्लिम परिवार सुर्खियों का विषय बन गया है. जहां मौलवी से पीड़ित मुस्लिम पिता-पुत्र ने सनातन धर्म अपनाया है. खानपुरा निवासी शरीफ खान हुए शुभम अग्रवाल है. साथ ही बेटा अमन खान ने नाम बदलकर अमन अग्रवाल हुआ है.
क्रिश्चियनगंज स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना व शुद्धिकरण कर सनातन धर्म अपनाया है. हिन्दू धर्म और लोगों से प्रभावित होकर सनातन धर्म अपनाया है. रोजाना पूजा-अर्चना के साथ भक्ति भाव का पाठ करेंगे. खानपुरा स्थित मस्जिद के मौलवी पर पत्नी और बेटी को वश में करने का आरोप है.
पूरे परिवार को मौलवी द्वारा बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा कि मुस्लिम समाज का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया है. हिंदू धर्म से पहले भी जुड़े हैं और लोग मददगार होते हैं इसलिए हिन्दू धर्म अपनाया है.
#Ajmer: मौलवी से पीड़ित मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया सनातन धर्म
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2025
खानपुरा निवासी शरीफ खान हुए शुभम अग्रवाल, साथ ही बेटा अमन खान हुआ अमन अग्रवाल, क्रिश्चियनगंज स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना...#RajasthanWithFirstIndia @AjmerpoliceR @shubhamjain8824 pic.twitter.com/gCIrBHAoYU