एक बार फिर से कांपा म्यांमार: भूकंप के झटके महसूस हुए, बीते 24 घंटे में 15वीं बार आया भूकंप

एक बार फिर से कांपा म्यांमार: भूकंप के झटके महसूस हुए, बीते 24 घंटे में 15वीं बार आया भूकंप

नई​ दिल्ली: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज सुबह 11:54 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. यह भूकंप बीते 24 घंटे में म्यांमार में 15वीं बार आया. लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है, और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.आपको बता दें कि इससे पहले म्यांमार और थाईलैंड में भयानक भूकंप ने भारी तबाही मचाई है.

अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है और 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है.बैंकॉक में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखा गया. जहां एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई. भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है, जो एक बहुत शक्तिशाली भूकंप था. भारी तबाही के बाद राहत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं.

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से हाहाकार:
-भयानक भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत
-1600 लोग घायल, युद्धस्तर पर चल रहा राहत कार्य
-बैंकॉक में देखने को मिला भूकंप का सबसे ज्यादा असर
-एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते हो गई जमींदोज
-भूकंप का केंद्र था म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे
-रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता

म्यांमार की मदद के लिए आगे आया भारत:
म्यांमार की मदद के लिए भारत आगे आया. म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने मदद भेजी. भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत ने 15 टन राहत सामग्री भेजी. कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट भेजे गए. एक सर्च और रेस्क्यू टीम के अलावा मेडिकल टीम भी भेजी गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी.

Advertisement